3
लुधियाना| सिविल लाइंस स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। पं. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः झंडा रस्म के साथ हुई। इसके बाद गढ़दीवाला से पं. सुदेश शर्मा ने पूजन करवाया। इस मौके शव जोशी, विशाल अरोड़ा, हरिपाल आहूजा, बृजमोहन ढींगरा, आत्म प्रकाश, अश्वनी ग्रोवर और संदीप लांबा ने श्री दंडी स्वामी मेरे साथ हैं, फिर डरने की क्या बात है जैसे भजन प्रस्तुत किए।