लुधियाना| गुरुद्वारा दुखभंजन साहिब लीजा मार्केट न्यू कुंदनपुरी मे साप्ताहिक समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेषकर बच्चों को गुरुद्वारा साहिब के साथ जोड़ते हुए पाठ में शामिल किया जाता है। यह क्रम पिछले कई सप्ताह से चल रहा है ताकि बच्चे धर्म के साथ जुड़ सके। इस अवसर पर हैड ग्रंथी गुरचंचल सिंह दामली ने बच्चों के साथ श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया। उपरांत शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर बिन बोल्या सब कुछ जानदा गाकर संगत को गुरु घर से जोड़ते हुए कहा कि वाहेगुरु के बताए रास्ते पर चले ओर नेक कमाई करते हुए जीवन बिताएं। उन्होंने कहा कि अपनी कमाई से दसवां हिस्सा जरूरतमंद लोगों को दान करें। इससे आपको जीवन में कभी मुश्किल समय का सामना नही करना पड़ेगा। इसके उपरांत आनंद साहिब का पाठ कर देग प्रसाद वितरित किया गया।
श्री दुखभंजन साहिब में समागम किया
1
previous post