भास्कर न्यूज | जालंधर भारत विकास परिषद जालंधर दक्षिण की ओर से श्री पंचवटी मंदिर गोशाला धर्मशाला के प्रांगण में सेवा भारती और पंचवटी मंदिर गोशाला धर्मशाला कमेटी बस्ती गुजां के सहयोग से विशाल योग साधना शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुमन मल्होत्रा, पूजा कपूर और निर्मला कक्कड़ ने साधकों को विभिन्न योग आसन करवाए। पूजा कपूर ने योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला और एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने इस अवसर पर सभी को अपने जीवन में योग अपनाने को प्रेरित किया और प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया। शास्त्री नगर की योग साधक महिलाओं और योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रमेश विज ने सभी का धन्यवाद किया। यहां पार्षद तरविंदर सोई, लक्की मल्होत्रा, मनीष बल, रोहित अरोड़ा, डॉ. जोगिंदर अरोड़ा, चंद्र शर्मा, केएल अरोड़ा, डॉ. राजेश मन्नन, सतनाम अरोड़ा, आरके चोपड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।
श्री पंचवटी मंदिर गोशाला धर्मशाला में योग साधना शिविर लगाया
8