जालंधर| श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर शेखा बाजार में भक्तों की ओर से श्री बालाजी महाराज की भव्य चौंकी श्रद्धापूर्वक करवाई गई। जिसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन व प्रभु का हार शृंगार किया गया। दरबार में भक्तों ने माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। दरबार में दीपक सरगम ने हनुमान चालीसा के पाठ के साथ चौंकी की शुरूआत की। पाठ के बाद सेवा सिमरण करके असा उम्र बितानी है…, व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया । उन्होंने भक्तों को बताया कि जहां भी श्री राम जी का संकीर्तन होता है वहां हनुमान जी जरूर आते हैं और सभी के संकट हर देते हैं। साधुओं के संगत से ही मनुष्य का जीवन सुधर जाता है । सत्संग में बैठकर व्यक्ति का संचार होता है और अच्छे गुणों का वास होता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने परिवार सहित सत्संग व धार्मिक कार्यक्रम में बैठना चाहिए। अंत में भक्तों ने प्रभु को 56 प्रकार का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां अमित गुम्बर, गौरव ओबरॉय, समीर खन्ना, राजिंदर शर्मा, अंचल गुम्बर, राजीव मुंजाल, अनुकरण आनंद, समीर खन्ना, ध्रुव कश्यप, हितेश चड्ढा, अमित चड्ढा, ध्रुव महेंद्रू, सम्राट वर्मा, संगम धवन, विकास सरंगल व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर दरबार में माथा टेककर अपने तथा अपने परिवार के साथ विश्वशांति के लिए भी कामना की।
श्री बालाजी धाम में थापरा, श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक करवाई भजन संध्या
1
previous post