भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरां मोहल्ला में भक्तों की ओर से सावन माह में संकीर्तन का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया। विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूजन के बाद भक्तों ने महादेव की प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भक्तों ने भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया। यहां मुख्य सेवादार गौरव थापर, रोहित कालिया, विक्की जगोता, गगन ग्रोवर, पवन मल्होत्रा, मनोज बाहरी, अमित अरोड़ा, रवि मदान, सुरिंदर राणा, विवेक हांडा, दिनेश गुप्ता मौजूद रहे। प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरां मोहल्ला संकीर्तन के दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु।
श्री बालाजी धाम में श्रद्धालुओं ने किया संकीर्तन
1
previous post