अमृतसर| श्री मारवाड़ी पंचायती बड़ा मंदिर श्री रघुनाथ परिसर में विराजमान श्री राणी सती दादी जी का 52वां भादो अमावस मेला 23 अगस्त को सुबह 8 बजे जात पूजन के साथ आरंभ होगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। दोपहर 12 बजे सामूहिक आरती होगा। इसके तत्पश्चात सवाल जवाब प्रतियोगिता भी होगी। उपरांत 3 बजे पुणे से पधारी भजन प्रवाहक अपर्णा अग्रवाल के मुखारविंद से दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा जो दादी इच्छा तक चलेगा। इसी को लेकर दादी के सेवकों की ओर से शुक्रवार को पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को होने वाले मेले में दादी जी का जन्मोत्सव, विद्या ग्रहण, विवाह और शक्ति प्राकट्य आदि प्रसंग का वर्णन होगा। वहीं नारायणी किसकी गोद में के लक्की कूपन द्वारा अनेकों पुरस्कार विजेताओं में वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर शिव कुमार खेमका, सिद्ध नाथ, अजय बाजोरिया, केदार नाथ, शंभू खेमका, नील कंठ, सुशील बांसल, कमल मौजूद थे।
श्री राणी सती दादी जी का 52वां भादो अमावस मेला आज, तैयारियां पूरी
7
previous post