जालंधर| भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से श्री राधे श्याम सेवा समिति परिवार द्वारा रविवार को अवतार नगर रोड पर मीठे जल की छबील लगाई गई। इस कार्य में समिति परिवार के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और राहगीरों को ठंडा मीठा जल पिलाकर सेवा भाव का परिचय दिया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद राहगीरों को तौलिये, टोपिया भी दी गईं। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू भी शामिल हुईं। समिति के मुख्य सदस्य गोपी वर्मा ने समिति परिवार द्वारा भविष्य में भी जनसेवा के ऐसे कार्य करते रहने का भरोसा दिया। वरिंदर महाजन, राकेश ठाकुर, विजय आनंद, दर्शन चावला, मणि ठाकुर दास, सुमित कपूर, दीपक धीर, एडवोकेट करणवीर सिंह, अश्विनी गोगना सहित कई भक्त जन मौजूद थे।
श्री राधे श्याम सेवा समिति परिवार ने छबील लगाकर प्यास बुझाई
6