3
भास्कर न्यूज | लुधियाना न्यू अंबेडकर नगर स्थित श्री राम जानकी बाला जी मंदिर में 14 जुलाई से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत 13 जुलाई को शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा से होगी। शोभायात्रा में नगर की महिलाएं विशेष रूप से भाग लेंगी। पंडित अवधेश पांडे ने बताया कि कथा का आयोजन सावन के पावन महीने में हर वर्ष किया जाता है और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। मंदिर के प्रधान मुनींद्रनाथ राय ने नगरवासियों से कथा में तन, मन और धन से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुन्नीलाल चौरसिया, शिव शंकर चौरसिया, रवि प्रकाश, गोरखनाथ रामधारी यादव, जवाहरलाल मौर्य, रविंद्र चौरसिया और राकेश कुमार उपस्थित रहे।