3
जालंधर| श्रीराम भक्त हनुमान सेवा दल की ओर से हिंदू समाज को संगठित करने उद्देश्य से शहर के विभिन्न मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित श्री शिव मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे संजीव शर्मा ने कहा कि वर्तमान में सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के मद्देनजर सजग रहने की जरूरत है। पाठ के उपरांत संकीर्तन मंडली ने प्रभु की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर राकेश शर्मा, संदीप खोसला, किशोर भसीन, ओम प्रकाश डोगरा, पंडित अशोक शर्मा, अमित बजाज, मोहन लाल, सुखविंदर कंडा, काजल खन्ना, मनीषा शर्मा मौजूद रहे।