हिसार जिले के नारनौंद में भवन निर्माण मजदूर संघ (इंटक) की तहसील इकाई ने सोमवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक में सरकार द्वारा श्रमिकों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाने का विरोध किया गया। तहसील प्रधान सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूरी कार्यकारिणी मौजूद थी। बैठक के बाद यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नारनौंद उपमंडल अधिकारी विकास यादव को ज्ञापन सौंपा। श्रम विभाग की वेबसाइट बंद एसडीएम ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि ज्ञापन की प्रति श्रम मंत्री को भेज दी जाएगी। मजदूरों ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने और श्रम विभाग की वेबसाइट बंद होने पर भारी रोष जताया। बैठक में हरियाणा प्रदेश इंटक के महामंत्री और भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर लोहान, यूनियन के प्रदेश महामंत्री कृष्ण नैन, हिसार जिला उपप्रधान चत्तर सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की है कि मजदूरों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। धर्मबीर लोहान ने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट बंद कर दी गई है। योजनाओं का लाभ मिलना बंद मजदूरों को पेंशन, मेडिकल सहायता और शिक्षा सहायता जैसी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया है। उन्होंने इसे मजदूर वर्ग के साथ अन्याय बताया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में ब्लॉक व जिला स्तर पर यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इन ज्ञापनों के माध्यम से श्रम मंत्री तक मजदूरों की आवाज पहुंचाई जाएगी। विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल इस अवसर पर फुल कुमार ठेकेदार, सतबीर रोहिल्ला, ईश्वर सिंह, ललित लोहान, संजय मित्तल, नफे सिंह, सुमन पाली, संतोष राजपुरा, शिवकुमार, विजय सोनी, रामधारी लोहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता और मजदूर मौजूद थे।
संगठन ने श्रमिक हितों की अनदेखी पर जताया विरोध:हिसार एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, श्रम मंत्री को भेजेंगे चिट्ठी, आंदोलन की चेतावनी
0