भास्कर न्यूज | लुधियाना सक्रांति के अवसर पर गुरुद्वारा दुखभंजन साहिब, लिजा मार्केट, न्यू कुंदनपुरी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में विशेष धार्मिक समागम का आयोजन हुआ। सुबह संगत ने श्रद्धा और भक्ति भाव से श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया। इसके बाद चौपाई साहिब और आनंद साहिब का संगती रूप में पाठ हुआ। हैड ग्रंथी ज्ञानी गुरचंचल सिंह दामली ने संगत को नए महीने की बधाई देते हुए कहा कि श्री सुखमणि साहिब का पाठ घर-परिवार में सुख और शांति का स्रोत है। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु सच्चे भाव से वाहेगुरु का सिमरन करते हैं, उन पर गुरु महाराज की कृपा हमेशा बनी रहती है। उन्होंने संगत को गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी नाम सिमरन और नेक कर्म करने की प्रेरणा दी। वाहेगुरु का नाम जहाज के समान है, इस पर चढ़कर ही संसार सागर को पार किया जा सकता है। समापन पर हुक्मनामा पढ़ा गया और संगत में प्रसाद वितरित किया गया। संगत ने श्रद्धा के साथ गुरु घर की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
संगत ने सुखमणि साहिब का पाठ किया, मांगी सुख-शांति की अरदास
1