6
पंजाब के संगरूर जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक गुरुद्वारे के ग्रंथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन दिड़बा में बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारे के ग्रंथी परगट सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जत्थेदार वर्मा सिंह और प्रधान गुरमत प्रचार सभा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी बाहर से नशीले पदार्थ लाकर बेचता है। साथ ही वह खुद भी तंबाकू का सेवन करता है। तलाशी में तंबाकू की पुड़िया बरामद पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो उसकी तलाशी में तंबाकू की पुड़िया बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।