पंजाब के संगरूर में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उभावाल रोड स्थित राम नगर बस्ती में दो नशा तस्करों के अवैध मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। एसएसपी सरताज सिंह चहल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आरोपी रानी कौर और उसके परिवार के सदस्यों पर लगभग 10 मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी मनदीप सिंह उर्फ सोनू और उसके परिवार पर भी करीब 10 मामले दर्ज हैं। एसएसपी चहल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए थे। इन लोगों की नशा तस्करी में संलिप्तता के कारण यह कार्रवाई की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान एक महिला आरोपी ने रोते हुए दलील दी कि उनके परिवार पर पुराने मामले दर्ज हैं और वर्तमान में वे नशा तस्करी में शामिल नहीं हैं। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी और मकान ध्वस्त कर दिए।
संगरूर में दो नशा तस्करों के मकान ढहाए:आरोपी महिला का भी बुलडोजर से गिराया अवैध निर्माण, एसएसपी बोले- किसी को नहीं बख्शेंगे
8