संगरूर में ट्रक की डीलिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सुनाम पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी हरपाल सिंह ने पीड़ित पुष्पेंद्र सिंह को दिल्ली और आगरा से सस्ते ट्रक दिलवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया था कि इन ट्रकों को पंजाब में ज्यादा कीमत पर बेचा जा सकता है। इस डील के लिए पुष्पेंद्र सिंह ने आरोपी के खाते में 5 लाख रुपए जमा करवा दिए। हरपाल सिंह ने आगरा से एक ट्रक तो दिला दिया, लेकिन बाद में पता चला कि उस ट्रक के कोई वैध कागजात नहीं थे। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने ट्रक वापस करने की शर्त रख दी। हालांकि ट्रक वापस करने के बाद भी न तो पैसे लौटाए गए और न ही कोई जवाब दिया गया। पुलिस ने अब इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संगरूर में व्यक्ति से ठगे 5 लाख रुपए:सस्ते ट्रक दिलवाने का झांसा दिया, बिना कागजात के दी गाड़ी
7