संगरूर के खनौरी के निकटवर्ती गांव अंदाना में एक खेत में काम करते समय सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय गुरमुख सिंह और उनके 5 वर्षीय बेटे कमलदीप के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि हादसे का दिन छोटे कमलदीप का जन्मदिन भी था, लेकिन खुशियों के इस दिन ने पूरे परिवार और गांव को गहरे मातम में डुबो दिया। जानकारी के मुताबिक गुरमुख सिंह गांव के ही एक खेत में मजदूरी करता था। 6 अगस्त को वह खेत में काम करने गया था और उसका बेटा कमलदीप भी उसके साथ चला गया। मृतक के चचेरे भाई जगतार सिंह ने कहा- गुरमुख सिंह खेत में घास हटाने के बाद मोटरसाइकिल के पास हाथ-पैर धो रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते कमलदीप अपने पिता के पास आ पहुंचा। पास की घास में छिपे एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। शुरुआत में उन्होंने इसे कोई साधारण कीड़े का काटना समझा और बिना किसी को बताए घर लौट आए। रात को अचानक गुरमुख सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसने अपने बेटे को बताया कि उन्हें किसी जहरीले सांप ने काटा है। सुबह होते ही परिवार दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही मासूम कमलदीप ने दम तोड़ दिया। गुरमुख ने अस्पताल ले जाते में दम तोड़ा परिवार के लोग बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे ही थे कि इसी बीच गुरमुख सिंह की हालत और गंभीर हो गई। उसे संगरूर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। गुरमुख सिंह का परिवार बेहद गरीब है और अब घर में केवल उसकी पत्नी और आठ-नौ महीने की एक मासूम बच्ची ही रह गई है। परिवार के लोग और ग्रामीण प्रशासन व पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील कर रहे हैं।
संगरूर में सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत:खेत में काम करते वक्त हुई घटना, मासूम के जन्मदिन पर खुशियां मातम में बदलीं
8