बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 12 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. संजय कपूर के अचानक निधन से सभी शॉक्ड थे. संजय कपूर करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे. संजय के निधन के बाद उनकी फैमिली में 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो रहा है. खबरें थीं कि संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर भी अब अपना हिस्सा मांग रही हैं.
करिश्मा कपूर की नहीं कोई इंवॉल्वमेंट
हालांकि, अब इन खबरों को झूठा बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, करिश्मा कपूर का प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी भी मामले में कोई इंवॉल्वमेंट नहीं हैं. उनका कोई दावा नहीं है. न ही वो एस्टेट में से कोई शेयर मांग रही हैं. वो सिर्फ अपने बच्चों के फ्यूचर के बारे में सोच रही हैं.
करिश्मा और संजय का हो गया था तलाकबता दें कि संजय और करिश्मा ने 2003 में शादी की थी. संजय की ये दूसरी शादी थी. उनकी शादी बहुत चर्चा में रही थी. हालांकि ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई. 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया. करिश्मा कपूर ने संजय पर कई सारे आरोप लगाए थे.
संजय और करिश्मा के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. सोर्स ने बताया, ‘कियान और समायरा का संजय की प्रॉपर्टी में लीगल राइट है. बच्चों का जो हक बनता है वो उन्हें मिलेगा. करिश्मा का फोकस पूरी तरह उन पर ही है.’
संजय कपूर ने की तीन शादियां
संजय की बात करें तो उनकी पहली शादी डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ हुई थी. नंदिता से उन्हें कोई बच्चे नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर से शादी की. करिश्मा से उन्हें दो बच्चे हैं. करिश्मा के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव के साथ शादी की. प्रिया सचदेव से संजय कपूर को एक बेटा है. उसका नाम अजारियस रखा है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ‘बाबा’ की लव लाइफ: जानें किस-किस से चला अफेयर
संजय कपूर की 30,000 हजार संपत्ति विवाद में Karisma Kapoor नहीं हैं इंवॉल्व, बच्चों के लिए कर रही ये
1