एक्टर कुमार गौरव 11 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. कुमार गौरव ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की थी, लेकिन इंडस्ट्री में वो ज्यादा टिक नहीं पाए. कुमार गौरव ने एक्टर संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त के साथ शादी की है. आइए जानते हैं कुमार गौरव के बारे में…
पहली फिल्म ने बना दिया था रातोरात स्टार
कुमार गौरव ने 1981 में फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो विजयेता पंडित के अपोजिट रोल में थे. फिल्म के आते ही कुमार गौरव स्टार बन गए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. उस वक्त लगा था कि कुमार गौरव इंडस्ट्री का फ्यूचर होंगे. लेकिन फिर उनका करियर खत्म होता चला गया और उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली.
कुमार गौरव की दूसरी फिल्म तेरी कसम थी जो कि एवरेज ग्रॉसर थी.
उसी साल उनकी फिल्म स्टार आई जो फ्लॉप रही.
उन्होंने है मेरी जान, आज, दिल तुझको दिया, नाम, जनम, अलबेला, जरुरत. इंद्रजीत, सियासत जैसी फिल्में की. लेकिन उनकी फिल्मों का चार्म खत्म होने लगा था.
फ्लॉप फिल्मों ने खत्म कर दिया एक्टिंग करियर
1993 में फिल्म फूल से कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार ने उनके करियर को रिवाइव करने की कोशिश की लेकिन वो भी फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया और फिल्म 1996 में वो मुट्ठी भर जमीन और सौतेला भाई में दिखे. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म कांटे थी, जो कि 2002 में आई थी.
लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से एक्टर ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद उन्होंने बिजनेस शुरू किया. वो कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं. बिजनेस से वो करोड़ों में कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ लगभग 70-75 करोड़ है. एक्टर अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं. उनके दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक इन सेलेब्स पर कसा ED का शिकंजा, जानें क्या है मामला