महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गुरुवार (17 जुलाई) को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद सियासी अटकलबाजी लगाई जाने लगी. इससे पहले बुधवार (16 जुलाई) को सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को ऑफर भी दिया था. इसकी भी खूब चर्चा हुई. इसे लेकर अब शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कल विधान परिषद में हंसी-हंसी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को अपनी तरफ़ आने का निमंत्रण क्या दिया, आज वे बाल-बच्चे के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए.”
कल विधान परिषद में हँसी-हँसी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस ने उद्धव ठाकरे को अपनी तरफ़ आने का निमंत्रण क्या दिया, आज वे बाल-बच्चे के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुँच गए।महाराष्ट्र का विपक्ष कितना लाचार है,इसका ज्वलंत उदाहरण है ये।यही लालची विपक्ष अगले साल सरकार के खिलाफ…
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 17, 2025
‘लालची विपक्ष सरकार के खिलाफ निकाय चुनाव में उतरेगा’
उन्होंने आगे लिखा, ”महाराष्ट्र का विपक्ष कितना लाचार है, इसका ये ज्वलंत उदाहरण है. यही लालची विपक्ष अगले साल सरकार के खिलाफ स्थानीय निकाय के चुनावों में उतरनेवाला है. नतीजे का अंदाज़ा अभी से लगा लीजिए. हां, आख़िर में सारा ठीकरा EVM पर फूटेगा.”
उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की सीएम से मुलाकात
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के अन्य कुछ विधायकों ने गुरुवार (17 जुलाई) को मुलाकात की. सीएम से करीब 20 मिनट की चर्चा हुई. इसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद, त्रिभाषा सूत्र और हिंदी भाषा विवाद के मसले को लेकर बातचीत हुई.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नगर पालिका और जिला परिषद के चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को सुनिश्चित करने के इरादे से जोर शोर से जुटी हैं.