5
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘जब नेता अपने पार्टी के नेताओं को घोड़ों की संज्ञा देने लगे और उन्हें घोड़ों की विभिन्न प्रजाति में वर्गीकृत करने लगे तो अनुमान लगा लीजिए, कांग्रेस में बचे-खुचे नेताओं का कितना सम्मान है?'
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “कभी मैं राहुल गांधी को चाहता था. अब आश्चर्य होता है. समझ में नहीं आता, उन्हें ये सब घटिया आइडिया देता कौन है? इस तरह की अहंकार उगलने वाली बातों से पार्टी पुनर्जीवित नहीं होगी, बल्कि और अधिक खंड-खंड हो जाएगी. ऐसा लगता है कि कांग्रेस गाजा बन गई है और राहुल गांधी इजरायल. यह कांग्रेस के सर्वनाश का लक्षण है.”