महाराष्ट्र समेत पूरे देश में आज (मंगलवार, 29 जुलाई) को नाग पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नाग पंचमी के त्योहार को भी राजनीतिक रंग दे दिया है. यूं तो संजय राउत तंज कसने में एक्सपर्ट माने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया है वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट को रास नहीं आ रहा.
दरअसल, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने एक्स हैंडल पर नाग देवता की फोटो पोस्ट कर केवल एकनाथ शिंदे और अजित पवार को ही नाग पंचमी की बधाई दी. संजय राउत ने पोस्ट में लिखा, “शिंद और अजित समूह के सभी लोगों को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
मिंधे आणि अजित गटातील सगळ्यांना नागपंचमीच्या विशेष शुभेच्छा!@mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/Rnqsn6mSDl
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 29, 2025
शिवसेना यूबीटी सांसद के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट की तुलना सांप से की है. वह हमेशा से कहते आए हैं कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को और अजित पवार ने शरद पवार के साथ अन्याय किया है, उन्हें धोखा दिया है. ऐसे में उनका यह पोस्ट राजनीतिक तंज से रंगा हुआ दिखाई पड़ता है.