Randhir Kapoor Against Karisma-Sunjay Marriage: करिश्मा कपूर की सगाई 2002 में अभिषेक बच्चन से हुई थी. लोग दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक इनकी सगाई टूटने की खबरें आई थीं. फिर साल 2003 में करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थीइस जोड़ी के दो बच्चे एक बेटी समायरा और एक बेटा किया हुए.
हालांकि करिश्मा और संजय की शादी समय की कसौटी पर खरी नहीं उतरी. करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया थe. जबकि संजय ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने केवल पैसों के लिए उससे शादी की थी. एक कड़वी और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इनका साल 2016 में तलाक हो गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर एक्ट्रेस की संजय कपूर संग शादी के खिलाफ थे.
रणधीर कपूर ने संजय कपूर को कहा था थर्ड क्लास आदमी2016 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने संजय पर निशाना साधते हुए कहा था, “संजय एक थर्ड क्लास आदमी है… हर कोई हमारी साख जानता है. हम कपूर हैं. हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हमें न केवल पैसे का आशीर्वाद मिला है, बल्कि हमारा हुनर हमें जीवन भर सहारा दे सकता है.”
रणधीर कपूर नहीं चाहते थे संजय संग करिश्मा की शादीरणधीर ने आगे कहा था कि उन्होंने शुरू से ही इस शादी का विरोध किया था, उन्होंने कहा, “मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उनसे शादी करें. उन्होंने कभी अपनी पत्नी की परवाह नहीं की. वह उससे धोखा करते रहे हैं और दूसरी महिला के साथ रह रहे हैं. पूरी दिल्ली जानती है कि वह कैसे हैं. मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.”
संजय कपूर ने करिश्मा को 70 करोड़ रुपये एलिमनी दी थीकई सालों की उथल-पुथल के बाद आखिरकार करिश्मा और संजय कपूर का साल 2016 में तलाक हो गया था. डीएनए के अनुसार, संजय ने करिश्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर 70 करोड़ रुपये दिए थे. एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपने दो बच्चों के लिए बॉन्ड में 14 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट भी किया था. जिस पर उन्हें सालाना 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता है. इसके अलावा, उन्होंने अपने पिता के स्वामित्व वाले एक घर का स्वामित्व करिश्मा को हस्तांतरित कर दिया था.
संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया थाबता दें कि 12 जून, 2025 को संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो खेलते समय निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी जिसके डंक लगने की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:-‘मिहिर-तुलसी का प्यार अब…’, अमर उपाध्याय ने दिया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर बड़ा अपडेट
संजय संग करिश्मा कपूर की शादी के खिलाफ थे पिता रणधीर कपूर, कहा था- ‘थर्ड क्लास आदमी है…’
8