संजू की राजस्थान से ट्रेड या रिलीज की मांग:IPL 2026 में दूसरी टीम से खेलते नजर आएंगे; CSK,KKR और DC दिखा रही हैं रुची

by Carbonmedia
()

राजस्थान रॉयल्यस (RR) के कप्तान संजू सैमसन IPL 2026 में टीम से खेलते नजर नहीं आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल के क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी से IPL 2026 नीलामी से पहले उन्हें ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया हैं। संजू सैमसन IPL इतिहास में RR के सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। संजू 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज होकर राजस्थान से जुड़े थे और तब से इस फ्रेंचाइजी का चेहरा बन चुके हैं। सिर्फ 2016 और 2017 में टीम के निलंबन के दौरान नहीं खेले। उन्होंने राजस्थान की ओर से 149 मैच खेले हैं। उन्होंने 4027 रन बनाए हैं। वह राजस्थान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे सफल कप्तान भी हैं। CSK,KKR और DC दिखा रही हैं रुची
संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए CSK,KKR और DC रुचि दिखा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पांच बार के IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है।
2025 के खत्म होने के बाद से ही सैमसन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और उनके मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की। समझा जाता है कि चेन्नई 30 साल के खिलाड़ी को ट्रेड डील के जरिए चेपॉक लाने के लिए तैयार है। इसे लेकर रुकावट आ रही है क्योंकि राजस्थान चेन्नई से दो खिलाड़ियों के आदान-प्रदान को प्राथमिकता दे रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा तीन बार के IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी सैमसन को अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखा रही है। जबकि सैमसन कई कारणों से चेन्नई जाने के इच्छुक लगते हैं। सैमसन पहले भी केकेआर से जुड़े हुए थे। वह गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 में IPL खिताब जीता था। उन्हें शाहरुख खान के टीम के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। CSK और KKR के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी संजू सैमसन पर दांव लगा सकती है। दिल्ली की टीम आजतक एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाई है।
वहीं, टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल खेलते हैं। हालांकि दिल्ली की टीम राहुल को एक बल्लेबाज के तौर पर और संजू को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकती है। वहीं अक्षर पटेल के रूप में दिल्ली के पास एक अनुभवहीन कप्तान हैं, ऐसे में संजू उस जगह के लिए भी परफेक्ट साबित हो सकते हैं। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर इंग्लैंड में मैच के दौरान गिरफ्तार:रेप का आरोप, बाद में जमानत मिली; PCB ने प्लेयर को सस्पेंड किया पाकिस्तान के युवा बैटर हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला 3 अगस्त का है, जानकारी अब सामने आई है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल के बल्लेबाज हैदर पाकिस्तान ए टीम (पाकिस्तान शाहीन) का हिस्सा हैं। पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment