एशिया कप से ठीक पहले संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में शतक जड़कर प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से सिर्फ 51 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने 16 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की जबकि 42 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस मैच में वह ओपनिंग करने उतरे थे। संजू की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने एरीज कोल्लम सेलर्स को चार विकेट से हराया। एरीज कोल्लम सेलर्स ने 236 रन बनाए
एशिया कप 9 सितंबर को UAE में शुरू होगा। फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में संजू को भी जगह दी गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एरीज कोल्लम सेलर्स ने 20 ओवर में 236 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज़ विश्नु विनोद ने 94 रन (41 गेंदों पर) और सचिन बेबी ने 91 रन (44 गेंदों पर) की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 66 गेंदों में 143 रनों की साझेदारी की। एरीज ने शुरुआती 6 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बनाकर टूर्नामेंट का रिकॉर्ड बनाया। संजू के अलावा अशिक ने नाबाद 45 रन बनाए
237 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोच्चि ब्लू टाइगर्स को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। मोहम्मद अशिक ने पहले दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर मैच को जीवंत कर दिया। अगले तीन गेंदों में सिर्फ एक रन और एक रन आउट हुआ। आखिरी गेंद पर टीम को 6 रन चाहिए थे। अशिक ने हिम्मत दिखाते हुए सीधा छक्का जड़ दिया और कोच्चि ब्लू टाइगर्स को शानदार जीत दिलाई। अशिक ने मात्र 18 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। एशिया कप के प्लेइंग-11 में संजू के लिए जगह बनाना मुश्किल एशिया कप 9 सितंबर को UAE में शुरू होगा। फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में संजू को भी जगह दी गई है। एशिया कप के लिए घोषित टीम में इस बार टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी जगह दी गई है। वहीं टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। ऐसे में संजू के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है। क्योंकि, संजू अब तक अभिषेक शर्मा के साथ मिल कर ओपनिंग करते रहे हैं। शुभमन गिल भी टी-20 में ओपनिंग करते हैं। वह टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है, वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 13 रन ही बना सके संजू
संजू सैमसन 23 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलने उतरे थे। वह अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। सैमसन मिडिल ऑर्डर में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 22 गेंदों में 13 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकला था। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन का रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में मिडिल ऑर्डर में अभी तक 5 या उससे नीचे सिर्फ 7 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह कुल 93 रन बनाने में रहे हैं। उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 30 रन है। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चेतेश्वर के पुजारी से पुजारा बनने की कहानी:टेस्ट में भारतीय बैटिंग की बैक बोन कहलाए; आज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा 10 साल की उम्र में वीडियो गेम की लत गई। मां ने कहा अगर तुम्हें गेम खेलना ही है तो मेरी एक शर्त मानों। तुम्हें रोज 10 मिनट पूजा करनी होगी। इसके बाद पूजा करना रोज की रूटीन में शामिल हो गया। कुछ समय बाद वीडियो गेम की लत बैटिंग करने की लत में बदल गई। पूरी खबर
संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में शतक जड़ा:एशिया कप के प्लेइंग इलेवन के लिए दावेदारी पेश की; कोचि ब्लू टाइगर्स 4 विकेट से जीता
5