संत बाबा साहिब सिंह कलाधारी जी की 83वीं वार्षिक बरसी मनाई

by Carbonmedia
()

अमृतसर | बुड्ढा दल के ग्यारहवें जत्थेदार संत बाबा साहिब सिंह कलाधारी की 83वीं वार्षिक बरसी मनाई गई। यह आयोजन गुरुकाशी तलवंडी साबो में सभी निहंग सिंह संगठनों के प्रमुखों द्वारा, बुड्ढा दल के 14वें जत्थेदार संत बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्यातिथि श्री हरमंदर साहिब के हैडग्रंथी प्रमुख ज्ञानी रघबीर सिंह और श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने प्रसिद्ध लेखक दिलजीत सिंह बेदी द्वारा निभाई जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। बाबा बिधिचंद साहिब तरनादल सुरसिंह संप्रदाय के प्रमुख बाबा अवतार सिंह, बाबा नाहर सिंह साध और भाई सुखजीत सिंह कनैया ने भी बेदी की रचनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही श्री सरबलो ग्रंथ, दशहरा महातम, बुड्ढा दल के पहले प्रमुख बाबा बिनोद सिंह, नवाब कूपर सिंह, सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया तथा अकाली फूला सिंह के जीवन पर प्रकाशित पुस्तकें सिख कौम को समर्पित हुई हैं। इसके अलावा बुड्ढा दल के प्रमुखों के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक व बुड्ढा दल के प्रमुखों का संक्षिप्त इतिहास पुस्तक रूप में प्रकाशित हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment