महाराष्ट्र के अक्कलकोट में संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ पर हमला किया गया. यह घटना उस समय हुई जब प्रवीण गायकवाड़ फत्तेसिंह शिक्षण संस्था और सकल मराठा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने अक्कलकोट आए थे. इस हमले की विपक्ष ने निंदा की है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार को घेरा है.
हर्षवर्धन सपकाल ने एक्स हैंडल पर लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, शाहूजी महाराज, फुले अंबेडकर के विचारों पर चलने वाले और बहुजन समाज के लिए प्रयासरत शिवश्री प्रवीण गायकवाड़ पर बीजेपी के गुंडों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा करते हैं.”
छत्रपती शिवाजी महाराज, छत्रपती संभाजी महाराज, शाहू, फुले आंबेडकर यांच्या विचारांवर चालणारे, आणि बहुजन समाजासाठी झटणाऱ्या शिवश्री प्रविणदादा गायकवाडांवर भाजपच्या गुंडांनी केलेल्या भ्याड हल्ल्याचा जाहीर निषेध. मुख्यमंत्री फडणवीस “महाराष्ट्र आता थांबणार नाही”म्हणाला होतात, आता… pic.twitter.com/2WJEePe8Y0
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) July 13, 2025
‘क्या महाराष्ट्र को बिहार बनाकर रुकेंगे’उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री फडणवीस कहते हैं, ‘महाराष्ट्र अब नहीं रुकेगा’, क्या आप महाराष्ट्र को बिहार बनाकर रुकेंगे? अगर इन हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. क्या इस गिरोह के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का कोई प्रावधान है? अगर है, तो उसके तहत कार्रवाई करें और एक मिसाल कायम करें! महाराष्ट्र देख रहा है.”
सुप्रिया सुले ने भी की निंदावहीं इस घटना को लेकर एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ” महाराष्ट्र में सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ पर अक्कलकोट में कायरतापूर्ण हमला हुआ. उनके चेहरे पर स्याही फेंकी गई. यह सब बेहद दुखद है और इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. हमारा मानना है कि इस निंदनीय कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”