2
संसदीय स्थायी समिति ने पंजाब के नेशनल हाईवे अथॉरिटी और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को तलब किया है। उन्हें हाईवे निर्माण से कुदरती पानी की स्थिति में पैदा हुई समस्याओं के चलते बुलाया गया है। इस दौरान अधिकारियों को संबंधित रिकॉर्ड लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे पूछा जाएगा कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई है, क्योंकि कई स्थानों पर यह दिक्कत सामने आई है। समिति की कोशिश यही है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा न उत्पन्न हो।