‘संसद को बताए बिना जवाहर लाल नेहरू ने 86 करोड़ रुपए पाकिस्तान को दे दिए’, NDA मीटिंग में बोले पीएम मोदी

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 अगस्त) को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृ्ष्णन का शॉल पहनाकर सम्मान किया. संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस बैठक में सांसदों ने सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. अहम बात यह है कि पीएम मोदी ने मीटिंग के दौरान सिंधु जल संधि का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को दे दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इस फैसले के बाद जम्मू कश्मीर ,हरियाणा, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों को पानी का लाभ मिलेगा. अर्थव्यवस्था को लेकर भी प्रधानमंत्री ने बैठक में बात की. उन्होंने कहा कि आज मजबूती से भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. 
पीएम ने बैठक के दौरान कहा, ”बिना कैबिनेट के अप्रूवल और संसद को बताए जवाहर लाल नेहरू ने 86 करोड़ रुपए पाकिस्तान को दे दिए. हमारा 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया.” सूत्रों की मानें तो अर्थव्यवस्था के मामले पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 साल बाद अमेरिका की एजेंसी S&P ने भारत की रेटिंग में सुधार किया.
वहीं इस बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज NDA संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का परिचन हुआ. सभी NDA दलों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सभी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया कि ऐसी शख्सियत को उम्मीदवार बनाया. वहीं प्रधानमंत्री ने उनका सभी से परिचय कराया. 
किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपील की NDA उम्मीदवार को सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से समर्थन करें. सबने माना कि सीपी राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति पद के लिए बहुत अच्छा नाम हैं. जीवन में कोई विवाद नहीं है और बहुत सरल व्यक्ति हैं. विपक्ष के साथियों को भी उन्होंने विशेष अपील की है, सभी सर्वसम्मति से समर्थन करें. राजनाथ सिंह भी सबसे लगातार बात कर रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment