राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए आवंटित कुल 16 घंटों में कांग्रेस को लगभग 2 घंटे का समय आवंटित किया गया है, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन में बहस की शुरुआत करेंगे. राज्यसभा में विपक्ष की तरफ से स्पीकर लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से कल्याण बनर्जी और सयोनी घोष का नाम शामिल हैं तो वहीं के. फ्रांसिस जॉर्ज केरल कांग्रेस की तरफ से सवाल करेंगे. इसके अलावा द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) से ए. राजा और कनिमोझी और एनसीपी की तरफ से सुप्रिया सुले स्पीकर होंगी.
‘ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में बोलने से थरूर का इनकार’लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से भी पार्टी की तरफ से संपर्क किया गया था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी के ऑफिस ने थरूर से कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन तिरुवनंतपुरम सांसद ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर के पक्ष में ही बोलेंगे.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह भारत के लोगों की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का फैसला किया. मैं विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी से अपील करता हूं कि वे संसद में पाकिस्तान की भाषा न बोलें. हमें सावधान रहना होगा. हमें भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी. उनका मनोबल बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.
निशिकांत दुबे का राहुल गांधी पर बड़ा हमलाबीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस एक देशद्रोही संगठन बन गई है. राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. उन पर भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप हैं. उन्होंने देश को बेचने का फैसला किया था, लेकिन पीएम मोदी बीच में आ गए. वे इस मजबूत नेतृत्व को पचा नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
CAA के तहत कितने भारतीयों को मिली नागरिकता? RTI से हुआ बड़ा खुलासा
संसद में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में विपक्ष से कौन-कौन बोलेगा, 16 घंटे में से कितना समय मिलेगा
2