केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार को विशेष चर्चा की जाएगी. इस चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है.विपक्ष उठाना चाहता है कई मुद्दे, लेकिन प्राथमिकता सिंदूरकिरेन रिजिजू ने कहा, ‘सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा नहीं हो सकती. विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य जैसे कई मुद्दे उठाए हैं. हमने उन्हें बताया है कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. उसके बाद हम तय करेंगे कि किन मुद्दों पर चर्चा होगी. ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में 16 घंटे और मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में 16 घंटे बहस होगी.’
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुआ फैसलाकिरेन रिजिजू ने कहा, ‘आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई और यह दोहराया गया कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. आज यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी.’
संसद में गतिरोध पर किरेन रिजिजू बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर पर 32 घंटे होगी चर्चा, सभी मुद्दों पर एक साथ बहस संभव नहीं’
1