2
हरियाणा की रोहतक सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि बातचीत करते अमेरिका से संबंध को सुधारा जाए. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड (अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) को चुप कराओ, उसका मुंह बंद कराओ, नहीं तो हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड को बंद कराओ. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर कई बार दावे कर चुके हैं. इसी को लेकर कांग्रेस सांसद ने ये बात कही.