एशिया कप में बुधवार को ग्रुप-ए में पाकिस्तान ने UAE ने को हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सुपर-4 स्टेज में जगह भी बना ली। पाकिस्तानी ओपनर सईम अयूब लगातार तीसरे टी-20 में जीरो पर आउट हुए। वहीं कान पर गेंद लगने के बाद बीच मैच में फील्ड अंपायर को रिप्लेस कर दिया गया। UAE vs PAK मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. DRS के कारण बचे साहिबजादा फरहान
पाकिस्तान के ओपनिंग बैटर साहिबजादा फरहान पहले ओवर में DRS के कारण आउट होने से बच गए। ओवर की दूसरी गेंद जुनैद सिद्दीकी ने गुड लेंथ पर लेग स्टंप की ओर फेंकी। गेंद फरहान के पैड्स पर लगी, UAE ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया। फरहान ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद ज्यादा उछाल के कारण स्टंप्स को मिस करते हुए निकल गई। अंपायर ने अपना फैसला बदला और फरहान आउट होने से बच गए। हालांकि, तीसरे ही ओवर में फरहान 5 रन बनाकर आउट हो गए। 2. सईम अयूब का लगातार तीसरा डक
पाकिस्तान के लेफ्ट हैंड ओपनर सईम अयूब एशिया कप के लगातार तीसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। इस बार वे दूसरी गेंद पर आउट हुए। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर जुनैद सिद्दीकी ने उन्हें थर्ड मैन पोजिशन पर कैच कराया। अयूब भारत और ओमान के खिलाफ पहली-पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे। 3. मोहम्मद वसीम ने नवाज का बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा
17वें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद वसीम ने पीछे की ओर दौड़कर बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। ओवर की पांचवीं बॉल जुनैद सिद्दीकी ने फुलर लेंथ पर स्लोअर फेंकी। मोहम्मद नवाज ने मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट खेला, यहां UAE के कप्तान वसीम बाउंड्री की ओर दौड़े और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। नवाज 4 रन बनाकर आउट हुए। 4. मोहम्मद नवाज ने बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा
UAE की बैटिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। पांचवें ओवर की तीसरी बॉल अबरार अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर कैरम फेंकी। मोहम्मद वसीम बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद कवर्स की दिशा में खड़ी हो गई। मोहम्मद नवाज पॉइंट पोजिशन से बाउंड्री की ओर दौड़े, उन्होंने डाइव लगाकर कैच पकड़ा और वसीम को पवेलियन भेज दिया। वसीम 14 रन बनाकर आउट हुए। 5. कान पर बॉल लगने के कारण रिप्लेस हुए अंपायर
UAE की बैटिंग के समय छठे ओवर में पाकिस्तानी फील्डर का थ्रो ऑन फील्ड अंपायर रुचिरा पलियागुरुगे के कान पर लग गया। अंपायर को चेक करने के लिए फिजियो को बुलाया गया, चोट बड़ी नहीं थी, लेकिन पलियागुरुगे मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह गाजी सोहेल अंपायरिंग करने पहुंचे। 6. फरहान के डायरेक्ट हिट से सिमरनजीत रन आउट
18वें ओवर में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान के डायरेक्ट हिट ने UAE के सिमरनजीत सिंह को पवेलियन भेज दिया। हारिस रऊफ के ओवर की पहली गेंद पर सिमरनजीत सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन कवर्स पोजिशन से साहिबजादा ने डायरेक्ट हिट मारा और सिमरनजीत को पवेलियन भेज दिया।
सईम अयूब लगातार तीसरे मैच में जीरो पर आउट:कान पर गेंद लगने के बाद रिप्लेस हुए अंपायर, वसीम का बेहतरीन रनिंग कैच; मोमेंट्स
6
previous post