Joe Root On Sachin Tendulkar Most Test Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 150 रनों की शानदार पारी खेली. रूट की इस पारी ने क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों को टेस्ट रन के मामले में पीछे छोड़ दिया. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे आगे केवल महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. जो रूट, सचिन से अभी करीब 2,500 रन पीछे हैं. ऐसे में सचिन से आगे निकलने के बारे में जो रूट ने एक शानदार जवाब दिया है.
सचिन के रिकॉर्ड पर रूट का जवाब
रूट से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर जब पूछा गया, तब बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए रूट ने कहा कि ‘ये ऐसी बात नहीं है, जिस पर मैं ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं. ये सभी चीजें खेलते हुए अपने आप हो जानी चाहिए’. रूट के टेस्ट क्रिकेट में 13,409 रन हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर 15,921 रन के साथ नंबर वन हैं. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रूट को अभी 2,512 रन और बनाने हैं.
भारत में किया था रूट ने डेब्यू
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने नागपुर में मैच से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. वहीं सचिन तेंदुलकर उस वक्त अपने टेस्ट करियर के आखिरी पड़ाव में थे. रूट ने अपने पहले टेस्ट को याद करते हुए कहा कि उस वक्त मेरे सामने एक ऐसा खिलाड़ी था, जिसे आपने बचपन से खेलते देखा है और आप उनकी तरह खेलना भी चाहते हैं और आपको उनके साथ खेलने का मौका मिल भी जाता है.
रूट ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने मेरे जन्म से पहले ही क्रिकेट में कदम रख दिया था और अगर आप उन्हीं के साथ मैच खेलते हैं तो ये एक अलग अनुभव है. रूट ने बताया कि सचिन का वो क्रेज देखा है कि जैसे ही वो बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते, सभी लोग स्टेडियम में तालियां बजाने लगते. ये काफी अलग था, लेकिन ये उस खिलाड़ी की महानता है.
यह भी पढ़ें
Watch: मैनचेस्टर टेस्ट में चीटिंग पर उतरा इंग्लैंड, बॉल टेंपरिंग करते पकड़े गए ब्रायडन कार्स; इस वीडियो ने खोली पोल
सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ने पर आई जो रूट की प्रतिक्रिया, बोले- मैं…
1