सचिन तेंदुलकर पर जयदीप अहलावत, सचिन तेंदुलकर के बाद उनके काम की कीमत

by Carbonmedia
()

Jaideep Ahlawat On Sachin TendulkarBollywood actor Jaideep Ahlawat हाल ही में उस वक्त emotional हो गए जब cricket legend Sachin Tendulkar ने उनके काम की तारीफ की। Jaideep ने कहा कि childhood से जिनको God of Cricket माना है, उनसे appreciation मिलना life का सबसे बड़ा award है। उन्होंने बताया कि Sachin की films देखने की आदत और उनके discipline ने हमेशा उन्हें inspire किया है। Social media पर भी Jaideep ने अपने दिल की बात fans के साथ share की और लिखा कि यह moment उनके career का सबसे proud chapter रहेगा। Fans ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि सचिन से better compliment किसी actor के लिए हो ही नहीं सकता।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment