1
लुधियाना| थाना दरेसी की पुलिस ने सट्टेबाजी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से नकद राशि भी बरामद हुई है। थाना दरेसी से जांच अधिकारी दविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें माधोपुरी इलाके में सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने रेड कर आरोपी अंकुश कुमार पुत्र वजिंदर पाल निवासी हरचरण नगर को मौके से पकड़ा।आरोपी के पास से 3450 रुपए की नकदी बरामद की गई, जो वह सट्टे में प्रयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।