अमृतसर | शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश के रख-रखाव के लिए गोशालाओं का निर्माण करवाने और हो रहे हादसों को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ ने निगम दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में नगर निगम व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में समाज सेवी, हिंदू संगठन, पशु प्रेमी व कई शहरवासियों ने हिस्सा लिया। निगम के बाहर करीब आधे घंटे तक जब नारेबाजी हुई तो निगम कमिश्नर ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन मेहरा व अन्य सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया। बैठक में निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह ने उनकी सभी मांगों का हल करने का आश्वासन दिया। इस पर निगम कमिश्नर ने कहा कि वह गोशाला 2 महीने में पूरी बनकर तैयार हो जाएगी। तब तक फोकल प्वाइंट गोशाला में अवारा पशु रखे जा सकते हैं। इसके लिए टीम का गठन भी किया गया है। निगम कमिश्नर ने कहा कि सड़कों पर आवारा पशु दिखें तो टोल फ्री 78377-12343 पर संपर्क करें। तुरंत हल किया जाएगा।
सड़कों पर आवारा पशु दिखें तो टोल फ्री 78377-12343 पर करें संपर्क
1
previous post