भास्कर न्यूज| अमृतसर निगम कमिश्नर सेनिटेशन सिंह ने शहर की सड़कों पर जलभराव को लेकर ओएंडएम सेल और सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बारिश के तुरंत बाद सड़कों की जांच करें। जहां भी बरसात का पानी जमा हो, उसे बिना किसी देरी के साफ किया जाए। सड़कों पर जलभराव न हो यह सुनिश्चित करें। निगम के पास मौजूद मशीनरी जैसे सुपर सकर, जेट पंप और सक्शन मशीन आदि के उपयोग के लिए एक विशेष ओएंडएम इमरजेंसी ग्रुप भी बनाया गया है। जिसके तहत ये मशीनें हर समय तैयार रहेंगी और जिस सड़क पर भी जल निकासी की समस्या होगी वहां वाट्सऐप मैसेज के जरिए तुरंत मशीनें भेजकर जल निकासी करवाई जाएगी। निगम के जोन में कार्यरत कर्मचारी बारिश के तुरंत बाद 15-20 मिनट के भीतर सड़कों का निरीक्षण करें और जहां भी पानी जमा हो, उसे तुरंत साफ किया जाए। इस मौके पर एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर जय इंदर सिंह, हेल्थ अफसर डॉ. किरण कुमार, डॉ. योगेश अरोड़ा, एक्सईएन स्वराजइंदर पाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
सड़कों पर जलभराव से निपटने के लिए विशेष ओ एंड एम इमरजेंसी ग्रुप बनाया
4