भास्कर न्यूज | पानीपत जिला सचिवालय में गुरुवार को लगे जनता समाधान शिविर में 49 समस्याएं पहुंची। अध्यक्षता डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने की। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के समाधान के साथ-साथ साफ-साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। आम नागरिक को भी सफाई के प्रति सचेत करें। एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग प्रचंड गर्मी में दूर दराज से समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंचते हैं, उनका हमने पूरा मान रखना है। समस्या चाहे कितनी भी बड़ी हो उसका समाधान करना है। समाधान शिविर में प्रार्थी पूनम ने डीसी से राशन कार्ड को चालू करने का अनुरोध किया। प्रार्थी सीमा देवी ने कहा कि वह पूर्ण रूप से दिव्यांग है इसका उसे लाभ मिलना चाहिए। प्रार्थी विशाल वासी करहंस ने प्रशासन से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर अनुरोध किया। प्रार्थी सुल्तान वासी बड़ौली ने प्रशासन से निशानदेही करवाने की अपील की। प्रार्थी गीता देवी वासी शिव नगर ने सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिए व पानी निकासी को बंद करने की प्रार्थना की। एक अन्य प्रार्थी ने प्रशासन से जमीन का इंतकाल चढ़वाने की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि उनका इंतकाल 7 वर्ष पुराना है लेकिन चढ़ नहीं पाया है। सभी मामलों में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किरण सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, एलडीएम राजकुमार, पशुपालन विभाग के डॉक्टर अशोक लोहान, जिला पुलिस कंप्लेंट अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सड़क निर्माण व पानी निकासी की मांग
7
previous post