मानसूनी बरसात के चलते सूबे में नदी-नालों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है। फाजिल्का सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सतलुज का पानी मुहार जमशेर गांव के खेतों में घुस गया। इससे एक दर्जन किसानों की 32 एकड़ धान व मूंग की फसलें जलमग्न हो गईं। बरनाला के गांव धौला से गुजरते रजबाहे में सुबह करीब 7 फुट चौड़ी दरार पड़ने से करीब 300 एकड़ फसल में पानी भर गया। फरीदकोट के घोनीवाला गांव में ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के गांव के करीब 200 एकड़ में जलभराव हो गया। इस ड्रेन की सफाई नहीं हुई थी। फाजिल्का में मंगलवार की दोपहर 3 घंटे बूंदाबांदी ने पूरे शहर का मौसम खुशनुमा बना दिया। बाघापुराना में बीती रात मोगा रोड स्थित एक बस्ती में लगभग 30 साल पुराने मकान की छत गिरने से सोमनाथ (45) नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी प|ी और चार बच्चे बाल-बाल बच गए। परिवार किराये पर रह रहा है। बरनाला में बारिश के बाद सड़क धंस गई। 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को सूबे में पूरा दिन बादल छाने और हवाएं चलने से तापमान भी 31 से 35 डिग्री तक ही रिकार्ड हुआ है। 17 के बाद भारी बारिश नहीं होगी।
4