फाजिल्का में सतलुज नदी में बढ़ रहा जलस्तर किसानों की चिंता बढ़ा रहा है l किसानों को डर है कि सतलुज से ओवरफ्लो होकर आने वाले पानी में फसलें डूब न जाएं l वह मूंगी की फसल 10 दिन पहले काटने को मजबूर हैं। और रात से ही सरहदी इलाके में कंबाइन चला फसलों की कटाई की जा रही है। गांव दोना नानका के रहने वाले तारा सिंह और गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके यहां करीब 10 से 12 एकड़ मूंगी की फसल की बिजाई की गई है। उनकी फसलें सतलुज नदी पास लगती है l सतलुज नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और जिसके चलते कुछ फसलें पानी की चपेट में आ चुकी हैं l 10 दिन पहले ही फसल काटने पर मजबूर इससे पहले कि उनकी फसल भी पानी में डूब जाए l वह कंबाइन लगाकर 10 दिन पहले ही फसल की कटाई करने के लिए मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि सारी फसल बर्बाद होने से अच्छा है कि कुछ बचा ली जाए l क्योंकि बरसात का मौसम है और बरसात लगातार पड़ रही है। उनके साथ लगते अन्य किसान भी फसल की कटाई करने में लगे हैं। उधर प्रशासन का तर्क है कि अभी खतरे वाली कोई स्थिति नहीं है। इसलिए किसानों को घबराने की जरूरत नहीं।
सतलुज में जलस्तर बढ़ने से फाजिल्का के किसान परेशान:10 दिन पहले काट रहें मूंग की फसल, बोले-बर्बाद से अच्छा कुछ बच लें
2