पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार (05 अगस्त 2025) को निधन हो गया. कई दिनों से वे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. सत्यपाल मलिक बिहार के भी राज्यपाल रह चुके थे. उनके निधन के बाद से शोक की लहर है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सत्यपाल मलिक के साथ जुड़ी अपनी पुरानी बातों को याद किया है.
‘उनके जाने से पश्चिमी यूपी की बहुत मजबूत आवाज बंद’
सत्यपाल मलिक के निधन पर जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह मेरे लिए निजी क्षति है. जब संयुक्त मेरठ था तो हम लोगों के राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक साथ हुई थी. दोनों चौधरी चरण सिंह की अगुवाई वाले लोकदल में लंबे समय तक साथ रहे. बाद में वीपी सिंह की सरकार में हम दोनों साथ सांसद बने थे. उनके जाने से पश्चिमी यूपी की बहुत मजबूत आवाज बंद हो गई.
निधन पर सांसद पप्पू यादव ने जताया दुख
सत्यपाल मलिक के निधन पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश की बेलौस आवाज सत्यपाल मलिक जी का देहांत देश की अपूरणीय क्षति है. किसानों के हक का वह सबसे बुलंद स्वर थे सत्यपाल मलिक साहब, उनके साथ पुलवामा आतंकी घटना के बहुत सारे राज दफन हो जाएंगे! भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके समर्थकों को इस पीड़ा से उबरने की शक्ति दें!”
देश की बेलौस आवाज सतपाल मलिक जी कादेहांत देश की अपूरणीय क्षति है किसानों के हक का वह सबसे बुलंद स्वर थे सतपाल मलिक साहब, उनके साथ पुलवामा आतंकी घटना के बहुत सारे राज दफ़न हो जाएंगे!भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनकेसमर्थकों को इस पीड़ा से उबरने की शक्ति दें!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 5, 2025
यह भी पढ़ें- दो-दो वोटर कार्ड पर बोले तेजस्वी यादव- ‘मेरे पास इसका…’, नीतीश सरकार को क्यों घेरा?