जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार (5 अगस्त) को निधन हो गया. ये जानकारी मलिक के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर करीब डेढ़ बजे दी गई. वो लंबे समय से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान उनकी टीम हेल्थ से जुड़े अपडेट्स देती रही. हालांकि उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया.
सत्यपाल मलिक का निधन ऐसे समय में हुआ है जब आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के 6 साल पूरे हुए हैं. पांच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था और जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.
उस समय सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. तब महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत स्थानीय नेताओं ने राज्यपाल पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे.
11 मई को अस्पताल में हुए थे भर्ती
22 मई को सत्यपाल मलिक की टीम ने उनके अस्तपाल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. फोटो के साथ मलिक के एक्स हैंडल पर लिखा गया, ”नमस्कार साथियों. मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं. अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं. 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू. संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है.”
सत्यपाल मलिक के राज्यपाल रहते आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर से हटा था अनुच्छेद 370, निधन की तारीख भी वही
2