चरखी दादरी से बीता विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ मनीषा सांगवान ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान ना देने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रेस को बयान जारी कर कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान नहीं मिलना बेहद निंदनीय है। इसको पीछे सरकार की घटिया सोच उजागर हुई है। मनीषा सांगवान ने उनके दिल्ली निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। पुलवामा हमला उजागर करना सरकार को अखर गया कांग्रेस नेत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सत्यपाल मलिक को कोई सम्मान नहीं दिया गया, यहां तक कि उनके पार्थिक शरीर को अस्पताल में रखने के लिए भी इजाजत मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मलिक कई सम्मानित पदों पर रहे, वे राजकीय सम्मान के हकदार थे। पुलवामा हमले का सच भी उजागर किया था, वे पूरे देश की आवाज बने थे। किसानों और आम जनता के लिए आवाज उठाना भाजपा सरकार को अखर गया तो उनको सम्मान से वंचित कर दिया। लेकिन जनता के मन के उनके प्रति जो मान सम्मान है उसको कोई नहीं निकाल सकता। मनीषा सांगवान ने कहा कि अपनी निर्भीकता के लिए कृषि और किसानों के लिए उन्होंने जो आवाज उठाई उसके लिए उन्हें याद किया जाएगा।
सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान नहीं मिलने पर उठाया सवाल:दादरी में कांग्रेस नेत्री ने कहा-सरकार की घटिया सोच, पुलवामा हमले को किया था उजागर
2
previous post