सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को एक मामले में क्लीन चिट दे दी. इसके बाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन को अभी आधा न्याय मिला है. उन्हें पूरा न्याय तब मिलेगा, जब झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वालों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सत्येंद्र जैन पर झूठा आरोप लगा कर उनको बदनाम करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और एलजी व सीबीआई के अफसरों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
VIDEO | Delhi: AAP leader Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) on party leader Satyendar Jain getting clean chit by CBI in a corruption case says, “I believe that there should be a remedy against all crimes and injustice. What happens here is that Delhi LoP Vijender Gupta files a… pic.twitter.com/gcuT0zL2ge
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
‘आप को बदनाम करने के लिए की थी झूठी शिकायत’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत करते हैं. फिर एलजी साहब उस शिकायत को सीबीआई को भेज देते हैं. शिकायत में कुछ होता नहीं है, फिर भी सत्येंद्र जैन पर झूठा केस दर्ज होता है. इसके बाद बिना सबूत के सीबीआई जांच शुरू करती है और सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के साथ आम आदमी पार्टी को लगातार परेशान किया जाता है. क्या इस तरह के उत्पीड़न के लिए कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए? जबकि कोर्ट द्वारा इस केस को बंद कर देने से साफ हो चुका है कि विजेंद्र गुप्ता ने सिर्फ सत्येंद्र जैन और “आप” को बदनाम करने के लिए झूठी शिकायत की थी.
‘कुछ भी नहीं है शिकायत में’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरा मानना है कि कानून में जहां भी अन्याय हो, उसकी भरपाई का प्रावधान भी कानून के अंदर होनी चाहिए. अब यहां पर क्या अन्याय हो रहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत देते हैं. इसके बाद बीजेपी द्वारा नियुक्त एलजी साहब जांच करने के लिए उस शिकायत को सीबीआई को दे देते हैं. जबकि उस शिकायत में कुछ भी नहीं है. लेकिन इसके बाद भी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम लिखकर शिकायत दी जाती है.
‘सत्येंद्र जैन के परिवार का हुआ उत्पीड़न ‘
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी साहब उस शिकायत को जांच के लिए आगे बढ़ा देते हैं और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है. उनके घर पर सीबीआई की रेड की जाती है, जमकर उनकी बदनामी की जाती है. सत्येंद्र जैन के परिवार का उत्पीड़न हुआ, बच्चों का उत्पीड़न हुआ. हम जानना चाहते हैं कि क्या इस सामाजिक नुकसान की भरपाई का कानून में कोई प्रावधान है.
उन्होंने कहा कि क्या अब विजेंद्र गुप्ता और एलजी साहब के खिलाफ मुकदमा नहीं चलना चाहिए? क्या अब उन सीबीआई के अफसरों के ऊपर मुकदमा नहीं चलना चाहिए? जिन असफरों ने बिना किसी आधार के सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम ये मानते हैं कि सीबीआई कह सकती थी कि बिना किसी नाम के मुकदमा दर्ज होगा. इसके बाद सीबीआई उसकी जांच करती. लेकिन जब भ्रष्टाचार का कोई आधार नहीं दे रहे हैं तो फिर कोई ऐसे कैसे कह सकता है कि यहां पर सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार किया है और सीबीआई इसकी जांच करे.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि इससे स्पष्ट है कि बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को सिर्फ बदनाम करने के लिए यह शिकायत की थी. हमारा मानना है कि एलजी, बिजेंद्र गुप्ता और सीबीआई अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अगर इनके खिलाफ मुकदमा नहीं होता है तो यह कानून का अपवाद है.