सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ऑनर काव्या मारन से ‘फेवर’ मांगने वाले HCA चीफ सलाखो के पीछे, ब्लैकमेलिंग केस में हुए गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से कथित रूप से “फेवर” मांगना हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के लिए भारी पड़ गया है. एचसीए के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव समेत 4 वरिष्ठ पदाधिकारियों को तेलंगाना सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई SRH की मालिक काव्या मारन की शिकायत के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने HCA पर लगातार ब्लैकमेलिंग और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था.
क्या है पूरा मामला?
इस साल मार्च में आईपीएल 2025 के दौरान SRH ने बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि HCA बार-बार फ्रेंचाइजी को फ्री पास देने के लिए दबाव बना रहा है. आरोपों के मुताबिक, एचसीए पदाधिकारी SRH को धमकी दे रहे थे कि अगर उन्हें मुफ्त टिकट नहीं मिले, तो वे स्टेडियम में खेलने में बाधा डाल सकते हैं.
इसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से लिखा गया था कि अगर यह ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी, तो हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैच हैदराबाद के बाहर कराने पर विचार कर सकती है. इस शिकायत के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जांच के आदेश दिए थे.
किन लोगों को किया गया गिरफ्तार?
इस शिकायत के बाद तेलंगाना पुलिस की सीआईडी टीम ने जिन 5 लोगों को हिरासत में लिया, उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं.
एचसीए अध्यक्ष ए जगन मोहन राव
कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव
सीईओ सुनील कांते
महासचिव राजेंद्र यादव
राजेंद्र यादव की पत्नी जी कविता
इन सभी वरिष्ठ सदस्यों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है, और उन पर आर्थिक गड़बड़ी, पद के दुरुपयोग और संस्थागत ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
SRH के अधिकारी ने क्या कहा?
SRH के एक बड़े अधिकारी ने बीसीसीआई को भेजे ईमेल में लिखा, “एचसीए की यह रणनीति बार-बार दोहराई जा रही है. यह न सिर्फ फ्रेंचाइजी के साथ असहयोग है, बल्कि सीधे-सीधे धमकी देने जैसा है. अगर यह रवैया नहीं बदला, तो हमें मैच हैदराबाद से बाहर कराने पर मजबूर होना पड़ेगा.”
आप को बता दें कि नियमों के अनुसार, राज्य क्रिकेट संघों को टिकट का केवल 5 प्रतिशत हिस्सा फ्री पास के तौर पर मिलता है, लेकिन एचसीए इस सीमा से अधिक पास की मांग कर रहा था और ऐसा न मिलने पर हैदराबाद की टीम को परेशान कर रहा था.
इस पूरे विवाद के बाद एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद अपनी घरेलू टीम हैदराबाद को छोड़कर किसी और राज्य में शिफ्ट हो सकती है. फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन BCCI की निगरानी में चल रही जांच से यह साफ है कि इस बार मामला दबेगा नहीं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment