‘सन ऑफ सरदार 2’ से अजय देवगन ने सालों बाद अपने कॉमिक अवतार में कमबैक किया है. रिलीज़ से पहले फिल्म का काफी बज था. इसका जमकर प्रमोशन भी किया गया था लेकिन अब जब ये सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं, तो इसे दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नही मिल रहा है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार भी बढ़ाई थी लेकिन वीकडेज में इसकी हालत पतली नजर आ रही है. फिल्म पहले मंडे फुस्स साबित हुई है चलिए यहां जानते हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 5वें दिन कितनी कमाई की? मल्टी स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हैरानी की बात ये है कि इस कॉमेडी ड्रामा में एंटरटेनमेंट के सभी एलीमेंट मौजूद हैं लेकिन फिर भी ये ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. दरअसल इसकी वजह ये भी है कि इसे सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी मौजूदा हिट फ़िल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करना पड़ रहा है. खासतौर पर अब महावतार नरसिम्हा के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं, जिसके चलते अजय देवगन की फिल्म को कमाई करने का मौका नहीं मिल रहा है.
वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 7.25 करोड़ से खाता खोला था.
दूसरे दिन इसने 8.25 करोड़ कमाए, तीसरे दिन इसकी कमाई 9.25 करोड़ रुपये रही.
चौथे दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के 5वें दिन 2.50 करोड़ कमाए हैं.
इसी के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 29.46 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सन ऑफ सरदार 2′ हुई फ्लॉप!’सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में मंगलवार को सोमवार के मुकाबले थोड़ी तेजी तो आई लेकिन ये फिल्म रिलीज के पांच दिन बाद भी 30 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की निराशाजनक परफॉर्मेंस देखते हुए तो इसका अपनी पूरी लागत निकालना तो दूर आधा बजट बजट वसूलना भी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में ये फिल्म फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ स्टार कास्टइस कॉमेडी सीक्वल में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, विंदु दारा सिंह और संजय मिश्रा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किये हैं. ये दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी फिल्म है. बता दें क ‘सन ऑफ सरदार 2’ 2012 में रिलीज़ हुई ‘सन ऑफ़ सरदार’ की सीक्वल है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में थे, और इसने सिनेमाघरों में ₹105.1 करोड़ की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें:- ना रजनीकांत ना आमिर खान, ‘कुली’ का ये एक्टर है सबसे अमीर, 3310 करोड़ की है नेटवर्थ, नाम जान हैरान रह जाएंगे