बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों ने धूम मचाई हुई है. ऐसे में अब अजय देवगन अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं. हालांकि सैयारा और महावतार नरसिम्हा को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते सन ऑफ सरदार के लिए रिलीज से पहल हीं मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. दरअसल अजय देवगन की फिल्म को स्क्रीन मिलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ को नहीं मिल रही मनमुताबिक स्क्रीन्सपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेड सूत्र ने बताया, “सैयारा बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है और एग्जीबिटर तीसरे हफ़्ते में भी इस रोमांटिक कहानी को हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. वहीं दूसरी और महावतार नरसिम्हा भी अपनी पेस पकड़ रही है और दर्शकों की डिमांड के साथ, फिल्म की परफॉर्मेंस में भी तेज़ी आ रही है.”
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, “अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी फिल्म होने के नाते, पीवीआरइनॉक्स कुल शो का 60 प्रतिशत मांग रहा है.
हालांकि, एग्जीबिटर अपनी प्रॉपर्टीज पर 35 फीसदी से ज्यादा शो अलॉट करने के लिए तैयार नहीं हैं.
सन ऑफ सरदार 2 को 35 प्रतिशत से ज्यादा शो नहीं दिए जाएंगे. इससे पीवीआरइनॉक्स नाराज हो गया है, और ज्यादा शो हासिल करने के लिए लड़ाई जारी है.”
2500 स्क्रीन पर सिमट सकती है ‘सन ऑफ सरदार 2’दिलचस्प बात यह है कि प्रेजेंट शोकेसिंग प्लान नॉन नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन में सायरा के साथ-साथ महावतार नरसिम्हा को भी तरजीह दे रही है. वहीं सन ऑफ सरदार 2 एक बड़ी फिल्म है जिसे मेकर्स 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करना चाह रहे थे लेकिन अब ये घटकर 2500 स्क्रीन तक सिमट सकती है.
‘धड़क 2’का ये है गेम प्लानरिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, ‘धड़क 2 की टीम ने अलग ही रणनीति अपनाई है. इस फिल्म को पहले दिन लगभग 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा. वे बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं चाहते हैं और मुख्य रूप से शहरी बाजारों पर फोकस्ड रहेगी. यह वैसी ही रणनीति है जैसी टीम धर्मा ने केसरी 2 के साथ अपनाई थी.
31 जुलाई, गुरुवार तक हो जाएगा फैसलासभी केंद्रों पर बातचीत अभी भी जारी है, और शो शेयरिंग रेश्यो की क्लियर तस्वीर गुरुवार, 31 जुलाई की सुबह तक सामने आ जाएगी. फिलहाल मेकर्स और थिएटर मालिक बातचीत कर रहे हैं देखने वाली बात होगी कि सन ऑफ सरदार 2 को कितनी स्क्रीन नसीब होती हैं.
ये भी पढ़ें:-नागर्जुन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा कोप्पिकर को मारे थे 15 थप्पड़, चेहरे पर पड़ थे निशान, एक्ट्रेस का खुलासा