अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के लिए विवादित और अमर्यादित टिप्पणी की. उनकी इस टिप्पणी पर सपा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जहां खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान हाथों में प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने नारे बाजी भी की. सांसदों ने कहा- नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे. नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान.
सांसदों ने अपने हाथ में जो कार्ड ले रखा था, उसमें से एक पर लिखा था- बेशर्मी की कैसी चाल, पत्नी के अपमान पर भी नहीं सवाल. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर समेत कई महिला सांसद भी शामिल थीं.
Asia Cup में भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच हो या नहीं? पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने दिया ये जवाब
बीजेपी प्रवक्ता ने भी उठाए सवाल
उधर, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी वोट बैंक की मजबूरियों के कारण मौलाना द्वारा डिंपल यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर चुप हैं.आज देशभर की महिलाएं गुस्से में हैं क्योंकि वे इंडी गठबंधन और खासकर अखिलेश यादव से सवाल पूछ रही हैं कि अगर आप अपनी पत्नी के सम्मान के लिए खड़े नहीं हो सकते, अगर आप महिलाओं के सम्मान के लिए खड़े नहीं हो सकते, तो आप उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं.’
सपा सांसद इकरा हसन ने AIIA के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कहा ‘एक महिला जनप्रतिनिधि, सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं. इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.’
सपा, कांग्रेस चुप, BJP और NDA सांसदों ने उठाई अखिलेश की पत्नी डिंपल के लिए आवाज
2