उत्तर प्रदेश में इन दिनों चल रही कांवड़ यात्रा के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, जो भोले बाबा के सच्चे भक्त हैं वे सच्ची यात्रा कर रहे हैं. कुछ सपाई (समाजवादी पार्टी के लोग) घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं.”
अवैध धर्मांतरण मामले में पकड़े जमालुद्दीन उर्फ छांगुर मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने कहा, “जो भी समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी, गरीब विरोधी, महिला विरोधी काम करेगा, उसकी जांच होगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.”
सपा के लोग कांवड़ यात्रा को कर रहे बदनाम- डिप्टी सीएमवहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “कांवड़ यात्रियों के बीच में समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्व कांवड़ यात्रियों के भेष में घुसकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम कर रहे हैं. हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है, जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हमारी सरकार कानून व्यवस्था के उल्लंघन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है, ऐसे सभी अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है.”
डिप्टी सीएम के बयान पर सपा का पलटवारडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान कांवड़ यात्रा में उत्पात के लिए सपा लोग जिम्मेदार हैं पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बयान सामने आया है. सपा नेता मनोज काका ने कहा, ‘भोजपुरी में एक कहावत है, खेत खाय गदहा, मारल जाय जुलहा,’ ये दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) है, वे डिप्टी सीएम कम सीएम के लिए फिक्र ज्यादा हैं. इनके पास कुछ काम बचा नहीं है. सपा नेता ने मिर्जापुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जहां आपकी सरकार फेल हो जाती है, वहां सपा को जिम्मेदार बता देते हैं. उन्होंने इस बयान को नीचतापूर्ण बताया है.
ये भी पढ़ें: ‘कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया’, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
‘सपा के लोग कांवड़ यात्रा में कर रहे गड़बड़’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा
1