उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने और अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह से के बीच हुए विवाद के मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. जहां सपा सांसद ने एडीएम पर अभद्र व्यवहार और कार्यालय से बाहर निकलने का आदेश देने का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि एडीएम ने इन आरोपों को खारिज किया है. वहीं अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-“जो सांसद का सम्मान नहीं करते वो जनता का क्या करेंगे.” यह घटना 1 जुलाई 2025 की बताई जा रही है, जब इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने एडीएम कार्यालय पहुंची थीं.
इसके बाद सपा सांसद के अनुसार, दोपहर 1 बजे संपर्क करने पर उन्हें बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं और पत्राचार के जरिए शिकायत दर्ज करने को कहा गया. इसके बाद दोपहर 3 बजे सांसद कार्यालय पहुंचीं. आरोप है कि मुलाकात के दौरान एडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांटने के साथ-साथ सांसद से भी अपमानजनक व्यवहार किया और कथित तौर पर गेट आउट कहकर कार्यालय से बाहर जाने को कहा.
इकरा हसन ने सहारनपुर मंडलायुक्त और प्रमुख सचिव को दी लिखित शिकायत
वहीं इस मामले को लेकर सपा सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर मंडलायुक्त अटल राय और प्रमुख सचिव (नियुक्ति) को लिखित शिकायत भेजी. जिसमें एडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई. उन्होंने इस मामले को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति तक ले जाने की चेतावनी भी दी.
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मामले की जांच शुरू की
एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई अभद्रता नहीं हुई और सांसद द्वारा उठाए गए मामले में लिखित शिकायत मांगी गई थी, जो नहीं दी गई. उन्होंने इसे टंग ऑफ स्लिप बताकर सफाई दी. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सभ्य व्यवहार के निर्देश दिए हैं.
सपा सांसद इकरा हसन और ADM वाले विवाद पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले पूर्व CM
1