हिसार से लेकर सुरेवाला चौक तक हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे की खस्ताहाल हालत अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। पिछले कई हफ्तों से इस हाईवे के करीब 60 किलोमीटर हिस्से पर मरम्मत कार्य के नाम पर सड़क को कई जगहों से उखाड़ कर छोड़ दिया गया है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि मरम्मत का काम अभी तक नहीं किया गया, जिससे आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। वाहन चालकों रणधीर (गाजुवाला), रमेश सिंह (बिठमड़ा), नरेंद्र (उकलाना) समेत कई लोगों ने बताया कि सुरेवाला चौक से लेकर हिसार बाईपास तक करीब 60 किलोमीटर क्षेत्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 4 से 5 स्थानों पर सड़क को उखाड़ दिया गया था, लेकिन उखाड़ने के बाद उन हिस्सों को जस का तस छोड़ दिया गया, जिससे सड़क पर गड्ढे और सीढ़ीनुमा कटाव बन गए हैं। दुपहिया वाहन चालक गिर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि इन गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों की वजह से प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही अन्य वाहनों के टायर और सस्पेंशन सिस्टम को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, तो फिर टोल वसूली किस बात की हो रही है? सबसे महंगा टोल वसूला जा रहा बता दें कि इस हाईवे पर बहबलपुर के पास स्थित टोल प्लाजा से नेशनल हाईवे अथॉरिटी आस पास के क्षेत्र में सबसे महंगा टोल वसूल रही है। लेकिन इसके बदले सड़क की मरम्मत तक नहीं की जा रही। राहगीरों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब वाहन चालकों से मोटी रकम ली जा रही है, तो बदले में उन्हें सुविधाएं भी मिलनी चाहिए।
सबसे महंगा टोल फिर भी टूटी सड़क:60 किमी हिसार-चंडीगढ़ हाईवे टूटा, उखाड़कर छोड़ा, लोगों ने की टोल वसूली रोकने की मांग
5